इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई को मनाया जाएगा. ये पर्व मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन नई चीजों की खरीदारी बहुत ही शुभ मानी जाती है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि अक्षय तृतीया के दिन कुछ खास उपाय करने से मां लक्ष्मी हमारे द्वार खिंची आती हैं और धनधान्य का वरदान देती हैं.
1. अक्षय तृतीया के दिन अपने पूजा घर में जल से भरा कलश स्थापित करें. फिर देवी लक्ष्मी का ध्यान करें. उनके मंत्रों का जाप करें. देवी की विधिवत उपासना करें.
इसके बाद जल से भरे कलश को लाल कपड़े से बांधकर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर दें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होगी और भाग्योदय होगा.
2. अक्षय तृतीया पर अपने घर के मुख्य द्वार पर आम या फिर अशोक के पत्तों की बंदनवार लगाएं. वंदनवार लगाते समय मां लक्ष्मी के वैदिक मंत्रों का जाप करें.
आप इस वंदनवार को घर-मकान के अलावा अपनी दुकान या फैक्ट्री में भी लगा सकते हैं. इसके बाद मुख्य द्वार पर दीप जलाएं. इससे जीवन में धन-वैभव का आगमन होगा.
3. अक्षय तृतीया के दिन पौधे लगाना भी बहुत अच्छा माना जाता है. इस तिथि पर पीपल, आम, पाकड़, गूलर, बरगद, आंवला, तुलसी, बेल, आदि के वृक्ष लगाए जा सकते हैं.
ऐसा कहते हैं कि इस मौके पर घर या फिर किसी भी पवित्र स्थान पर पौधे लगाने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही धन की देवी खुश होती हैं.