15 Jan 2025
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कुछ ऐसी बातों का वर्णन किया है जो इंसान को अपने खराब समय के दौरान ध्यान रखनी चाहिए.
अगर इंसान अपने बुरे वक्त में आचार्य चाणक्य की इन बातों को ध्यान रखता है तो जल्द ही उसका समय सुधरने लगता है.
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कहा है कि अगर समय ठीक नहीं चल रहा है तो सबसे पहले धन को बचाना चाहिए.
चाणक्य के अनुसार, संकट के समय में पैसे का इस्तेमाल अच्छी तरह सोच-समझकर करना चाहिए. व्यर्थ खर्चे से बचना चाहिए.
आचार्य चाणक्य के अनुसार , सिर्फ धन ही ऐसी चीज है जो खराब समय में आदमी का सबसे पहला मित्र होता है और हमेशा काम आता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, किसी का समय ठीक नहीं चल रहा हो, बनते कार्य भी बिगड़ रहे हों तो उन्हें किसी काम को कल पर नहीं छोड़ना चाहिए.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर किसी आदमी की संकट के समय में भी कल पर काम छोड़ देने की आदत है उसे संकट और ज्यादा घेर लेते हैं.
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कहा है कि अगर किसी स्थिति ठीक नहीं चल रही है तो उसे अपने नजरिए में लचीलापन रखना चाहिए.
काफी लोगों के लिए अपने खराब समय में भी जिद पहले मायने रखती है, जबकि आदमी को जल्दी सुधार के लिए स्थिति के अनुकूल चलना चाहिए.