हाथ में काला धागा बांधे दिखीं नीता अंबानी और राधिका, पंडित जी ने बताया कारण

22 July 2024

Credit: Instagram

अनंत-राधिका की शादी में अंबानी फैमिली काफी अच्छे आउटफिट्स में नजर आई. अंबानी फैमिली हर आउटफिट्स में काफी रॉयल दिख रही थी. 

Credit: Instagram

अगर अंबानी  फैमिली की महिलाओं की बात करें तो उन्होंने कस्टमाइज आउटफिट्स पहने और उनके साथ हीरे-पन्ने की जूलरी भी पहनी.

Credit: Instagram

अब ऐसे में शादी की जो फोटोज सामने आई हैं, उनमें नीता अंबानी और राधिका के फोटो में एक कॉमन चीज दिखी है.

Credit: Instagram

वो कॉमन चीज ये है कि नीता अंबानी और राधिका फंक्शन के दौरान अपने हाथ में काला धागा बांधे दिखीं.

Credit: Instagram

मान्यताओं के मुताबिक, काले रंग के धागों का प्रयोग बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए काफी समय पहले से होता आ रहा है.

Credit: Instagram

जब हमने पंडित अरुणेश शर्मा से पूछा तो उन्होंने बताया, 'काला धागा सामान्यत: बुरी नजर से बचाने के लिए बांधा जाता है. इसका जो मूल कारण शनि के नजर दोष को कम करना है.'

Credit: Instagram

'ऐसा माना जाता है कि शनि की जो दृष्टि होती है वो काफी तीक्ष्ण होती है और उसका प्रभाव काफी नेगेटिव होता है.' 

Credit: Instagram

'इसलिए लोगों की उस नजर से बचे रहने के लिए काला धागा पहना जाता है.'

Credit: Instagram

'छोटे बच्चों की कमर में काला धागा बांधा जाता है और वहीं स्त्री-पुरुष हाथ में काला धागा बांधते हैं.'

Credit: Instagram