14 July 2024
By: मेघा रुस्तगी
अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई को हो चुकी है. वहीं, कल उनकी आशीर्वाद सेरेमनी थी.
इस आशीर्वाद सेरेमनी में पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे. साथ ही अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने कई बड़े आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक भी पहुंचे.
जिसमें स्वामी रामभद्राचार्य, स्वामी सदानंद जी, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, स्वामी रामदेव और बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंचे.
अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री अंदाज एकदम खास लग रहा था. क्योंकि वो इस रस्म में खड़ाऊ पहनकर पहुंचे थे.
हिंदू धर्म में खड़ाऊ को बेहद खास माना जाता है. खड़ाऊ का चलन वैदिक काल से ही है, हमारे पूर्वज ऋषि मुनि, पैरों में लकड़ी के खड़ाऊ पहनते थे.
वहीं, रामायण में भी खड़ाऊ का वर्णन मिलता है. धार्मिक शास्त्रों में खड़ाऊ पहनने के बहुत ही फायदे होते हैं.
दरअसल, खड़ाऊ पहनने से शरीर में रक्त संचार सही तरीके से होता है. साथ ही खड़ाऊ मानसिक और शारीरिक थकान दूर करती है.
साथ ही, खड़ाऊ शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होती है और व्यक्ति का शरीर एकदम तरोताजा रहता है.