13 July 2024
AajTak.In
अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट हमेशा के लिए एक दूसरे के हो चुके हैं. 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में दोनों ने शादी के सात फेरे लिए.
अनंत-राधिका की शादी में देश-दुनिया की बड़ी हस्तियां पहुंचीं थीं. बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के तमाम बड़े सितारों ने इस जश्न में खूब रंग जमाया.
इस विवाह में गुजरात की कुछ खास रस्में भी देखने को मिलीं. एक रस्म में तो राधिका मर्चेंट की मां शैला मर्चेंट ने अपने दामाद अनंत की नाक भी पकड़ ली.
गुजरात में दूल्हे की नाक पकड़ने के इस रिवाज को पोंख्वू या पोंख्वानू कहा जाता है. यह रिवाज दूल्हे के मंडप में प्रवेश करने से पहले होता है.
इस रस्म में दुल्हन की मां अपने होने वाले दामाद के मंडप में प्रवेश से पहले उसकी आरती उतारती हैं और फिर बहुत प्यार से नाक खिंचती है.
यह रस्म तब और भी मजेदार हो जाती है, जब दूल्हा या उसके रिश्तेदार नाक को आसानी से नहीं पकड़ने देते हैं, जैसा कि आकाश अंबानी ने किया भी है.
इस रस्म के पीछे एक खास संदेश छिपा होता है. दरअसल, इसमें दूल्हे को समझाया जाता है कि परिवार अपनी प्यारी बेटी को हमेशा के लिए सौंप रहा है.
अगर आगे चलकर उसने कोई गलती की तो उसे इस घर के बड़ों की डांट और गुस्सा भी देखना पड़ सकता है.