अनंत चतुर्दशी आज, भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम
Image credit: Getty imagesभगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को 'अनंत चतुदर्शी' का व्रत रखा जाता है.
अनंत चतुदर्शी को गणेश विसर्जन भी किया जाता है इसलिए इस पर्व का महत्व और अधिक माना जाता है.
आज 9 सितंबर 2022 को अनंत चतुर्दशी है. इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं.
अनंत चतुर्दशी के दिन प्रातः काल स्नान के बाद पूजा स्थल पर कलश स्थापित करें और भगवान विष्णु की तस्वीर लगाएं.
एक धागे को कुमकुम, केसर और हल्दी से रंगकर अनंत सूत्र बनाएं, इसमें चौदह गांठें लगी होनी चाहिए.
इन सूत्रों को भगवान विष्णु की तस्वीर के सामने रखें. अब भगवान विष्णु और अनंत सूत्र की पूजा करें.
'अनंत संसार महासुमद्रे मग्रं समभ्युद्धर वासुदेव। अनंतरूपे विनियोजयस्व ह्रानंतसूत्राय नमो नमस्ते।। मंत्र का जाप करें.
इसके बाद अनंत सूत्र को बाजू में बांध लें. माना जाता है कि इस सूत्र को धारण करने से संकटों का नाश होता है.