अनन्त चतुर्दशी से पहले कर लें ये एक काम, बैकुंठ में बैठे श्रीहरि का मिलेगा आशीर्वाद

By: Aajtak.in

इस बार अनन्त चतुर्दशी 28 सितंबर को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को अनन्त चतुर्दशी मनाया जाता है. 

मान्यताओं के अनुसार, इस दिन श्रीहरि और माता लक्ष्मी की उपासना की जाती है. मान्यता के अनुसार, इस दिन व्रत संकल्प के लिए अनन्तसूत्र बांधा जाता है. 

शास्त्रों के अनुसार, वह रक्षासूत्र बांधने से सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है और भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

ज्योतिषियों की मानें तो अनंत चतुर्दशी से पहले एक खास काम कर लेना चाहिए, जिससे बैकुंठ में बैठे भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

सनातन धर्म में भगवान विष्णु की पूजा अर्चनी का विशेष महत्व है. माना जाता है कि जीवन की किसी भी परेशानी से अगर मुक्ति चाहिए तो श्रीहरि का नाम जपना चाहिए. 

विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ

साथ ही कुछ लोग माता लक्ष्मी की भी उपासना करते हैं. जिसके लिए श्रीसुक्तम का पाठ किया जाता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रीहरि की कृपा पाने के लिए विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए, जिससे जीवन की सभी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं. 

शास्त्रों के अनुसार, विष्णु सहस्त्रनाम के पाठ में विष्णु जी के एक हजार नामों का उल्लेख मंत्रों के रूप में मिलता है. कहते हैं कि विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से व्यक्ति के जीवन सहज हो जाता है. 

क्या है विष्णु सहस्त्रनाम

इसके हर मंत्र के जप करने से घर में धनधान्य और सुख संपदा बनी रहेगी. साथ ही भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होगा. 

हर सुबह विष्णु सहस्त्रनाम का इसका पाठ करें और पाठ के बाद भगवान विष्णु का ध्यान करें. साथ ही श्रीहरि को पीले रंग की चीजें अर्पित करें. 

कैसे करें विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ?