15 sep 2024
aajtak.in
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है.
इस बार अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर, मंगलवार को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान गणेश जी के विसर्जन के साथ ही श्रीहरि की उपासना भी की जाती है.
अनंत चतुर्दशी इस बार बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन रवि योग और भाद्रपद पूर्णिमा का संयोग भी बन रहा है.
अनंत चतुर्दशी पर पूर्णिमा का ये संयोग बहुत ही खास माना जा रहा है. तो आइए जानते हैं कि किन राशियों का शुभ समय शुरू होगा.
अनंत चतुर्दशी मेष वालों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. धर्म कर्म के कार्यों मे मन लगेगा. श्रीहरि और गणेश जी की कृपा से सभी इच्छाएं पूरी होंगी. बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है.
अनंत चतुर्दशी मिथुन वालों के लिए शुभ मानी जा रही है. यह समय मिथुन वालों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है. किस्मत का साथ प्राप्त होगा. धनधान्य में वृद्धि होगी. बड़ी उपलब्धि हासिल होगी.
अनंत चतुर्दशी का समय कन्या वालों के लिए फलदायी माना जा रहा है. आपको लोगों का साथ मिलेगा. अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. यश और कीर्ति में वृद्धि मिलेगी. सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा.
अनंत चतुर्दशी पर वृश्चिक वालों को किस्मत का साथ मिलेगा. हर कार्य में सफलता हासिल होगी. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. खुशखबरी मिल सकती है.