24 July 2022
By: Mradul Singh Rajpoot
अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई को काफी लग्जरी तरीके से मुंबई में हुई.
Credit: Instagram
शादी में देश-विदेश के स्टार्स और लीडर्स भी शामिल हुए थे.
Credit: Instagram
अनंत-राधिका की शादी के कई वीडियोज सामने आए हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
Credit: Instagram
एक वीडियो सामने आया है जिसमें सभी लोग शादी के समय चांदी की घंटियां बजा रहे हैं. अब ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आया होगा कि आखिर शादी के दौरान सभी घंटियां क्यों बजा रहे हैं?
Credit: Instagram
ईशा अंबानी की जब शादी हुई थी और वो एंट्री ले रही थीं, तब भी अंबानी फैमिली समेत सभी लोग चांदी की घंटियां बजा रहे थे.
Credit: Instagram
हमने इस बारे में अनंत अंबानी की शादी कराने वाले पंडित चंद्रशेखर शर्मा से बात की और उनसे जाना कि शादी के दौरान सभी घंटियां क्यों बजा रहे थे.
Credit: Instagram
पंडित चंद्रशेखर शर्मा ने Aajtak.in से बात करते हुए बताया, 'शंख और घंटी की आवाज मांगलिक ध्वनियों में आती है. इससे देवताओं का आव्हान किया जाता है.'
Credit: Instagram
'जब भी कोई मांगलिक कार्य होता है और उसमें शंख या घंटी को बजाया जाता है तो वह शुभ सूतक माने जाते हैं.'
Credit: Instagram
'जैसे बंगाली शादियों में शंख बजाने की प्रथा है, उसी तरह हिंदू शादियों में घंटी को बजाना शुभ माना जाता है.'
Credit: Instagram
कौन सी घंटी बजाना शुभ होता है इस पर पंडित चंद्रशेखर कहते हैं, 'वैसे तो कांसे की बनी घंटी को शुभ माना जाता है लेकिन अगर कांसे की घंटी नहीं है तो चांदी की घंटी भी बहुत शुभ होती है.'
Credit: Instagram