भाई दूज पर ये एक काम करने से होगी भाई की तरक्की, अकाल मृत्यु का भय भी होगा दूर

15 NOV 2023

आज भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें भाई के माथे पर तिलक करती हैं और उसकी लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की कामना करती हैं.

ज्योतिषविदों का कहना है कि भाई दूज पर कुछ विशेष उपाय करने से भाई की उन्नति होती है और अकाल मृत्य का भय भी नष्ट हो जाता है.

भाई को तिलक करते समय 'गंगा पूजे यमुना को यमी पूजे यमराज को, सुभद्रा पूजा कृष्ण को, गंगा यमुना नीर बहे मेरे भाई की आयु बढ़े' ऐसा बोलना चाहिए.

धनधान्य का उपाय

कहते हैं कि ऐसा करने से भाई की उन्नति होती है. उसके परिवार में खुशियां आती हैं और बड़े से बड़ा संकट बेअसर हो जाता है.

भाई दूज पर 5 गोमती चक्र केसर और चंदन से श्रीं ह्रीं श्री लिखकर विधिवत पूजा के बाद भाई को धन के स्थान पर रखने के लिए दे दें.

कर्ज से मुक्ति

यमुना नदी में स्नान करने से अकाल मृत्यु का भय दूर हो जाता है.

अकाल मृत्यु से बचाव

अगर ये संभव न हो तो भाई दूज पर स्नान करते हुए यमुना नदी का स्मरण करें.

भाई दूज का उपाय

भाई दूज के दिन भाइयों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार बहनों को कुछ उपहार भी देना चाहिए.