मृत्यु के बाद बेटा ही क्यों करता है अंतिम संस्कार? गरुड़ पुराण में बताई है ये वजह

18 Feb 2025

AajTak.In

Getty Images

हिंदू धर्म में मृत्यु के बाद मृतक को मुखाग्नि दी जाती है. क्या आपने कभी सोचा है कि मृतक का अंतिम संस्कार हमेशा बेटा ही क्यों करता है.

Getty Images

गरुड़ पुराण के अनुसार, घर में किसी सदस्य की मृत्यु होने पर केवल बेटे, भाई या किसी पुरुष को ही अंतिम संस्कार का अधिकार दिया गया है.

Getty Images

इसका एक खास कारण भी है. अंतिम संस्कार वंश परंपरा का हिस्सा है. इसलिए अंतिम संस्कार का अधिकार केवल उन्हें दिया गया है, जो आजीवन वंश से जुड़े रहेंगे.

Getty Images

चूंकि बेटी या लड़की विवाह के बाद किसी दूसरे परिवार से जुड़ जाती है. इसलिए उन्हें मृतक को मुखाग्नि देने का अधिकार नहीं दिया गया है.

Getty Images

दूसरा, मृत्यु के बाद परिवार के लोग पितृ बन जाते हैं और किसी भी सदस्य के अंतिम संस्कार में वंश की भागीदारी होना अनिवार्य है.

Getty Images

इसलिए केवल पुत्र ही अंतिम संस्कार कर सकता है. हालांकि कुछ मामलों में अगर बेटा या भाई न हो तो बेटियां भी अंतिम संस्कार कर सकती हैं.

Getty Images

शास्त्रों के अनुसार, पुत्र शब्द के सन्धिविच्छेद करने पर इसका एक खास अर्थ निकलकर आता है. 'पु' यानी नरक और 'त्र' यानी की त्राण.

ये भी है खास वजह

इस हिसाब से पुत्र का अर्थ हुआ नरक से निकालकर लाने वाला. यही कारण है कि घर में मृतक को मुखाग्नि के लिए पुत्रों को प्राथमिकता दी जाती है.

Getty Images