विराट-अनुष्का के बेटे के नाम का तुर्की में है खास मतलब

स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दूसरी बार पैरेन्ट्स बन गए हैं. 

दूसरी बार बने पिता

Credit: instagram

दोनों ने पैरेन्ट्स बनने की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. विराट-अनुष्का ने अपने बेटे का नाम अकाय (Akaay) रखा गया है.

इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

Credit: instagram

बेटे का नाम सामने आने के बाद हर कोई जानना चाहता है कि इस यूनीक नाम का मतलब क्या है.

(सांकेतिक फोटो) Credit: FreePic

कई लोग नाम के अर्थ और इसके महत्व के बारे में अनुमान लगा रहे हैं. तो आइए इस बारे में हम आपको बताते हैं.

Credit: instagram

'अकाय' नाम संस्कृत भाषा से लिया गया है और इसका अर्थ है 'अमर' या 'न नष्ट होने वाला'. 

(सांकेतिक फोटो) Credit: FreePic

यह एक अनोखा और सार्थक नाम है जो जोड़े की सांस्कृतिक जड़ों और पारंपरिक भारतीय नामों के प्रति प्रेम को दर्शाता है. 'काय' का मूल अर्थ वही है जो 'काया' शब्द का है, अर्थात 'रूप' या 'शरीर'.

Credit: instagram

अकाय का तात्पर्य किसी ऐसे व्यक्ति से भी हो सकता है जो अपने भौतिक रूप या शरीर को पार कर गया हो. इसके अलावा तुर्की में इसका अर्थ 'चमकता हुआ चंद्रमा' या 'चंद्रमा की चमक' है.

Credit: instagram

अगर बात विराट-अनुष्का की बेटी की करें तो उसका नाम वामिका है. वामिका का मतलब देवी दुर्गा, देवी दुर्गा का एक विशेषण होता है. इसे भगवान शिव और पावर्ती का मिलाजुला स्वरूप भी कहते हैं.

Credit: instagram

वामिका की राशि मकर है और वहीं अकाय की राशि कुंभ है.

Credit: instagram