ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी को अपरा एकादशी कहते हैं. यह व्रत प्रेतयोनि जैसे पापों से मुक्ति दिलाता है. अपरा एकादशी 15 मई को है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि अपरा एकादशी के दिन लोगों से जाने-अनजाने बड़ी भूल होती हैं. इस दिन 5 गलतियां करने से बचना चाहिए.
1. अपरा एकादशी पर तामसिक आहार से परहेज करें. लहसुन-प्याज और मांस-मदिरा का बिल्कुल सेवन न करें. बुरे विचार से दूर रहें.
2. सोमवार और एकदाशी का संयोग होने पर आग्नेय, उत्तर, पूर्व दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए. खासकर पूर्व दिशा में दिशा शूल रहता है.
3. एकादशी के दिन चावल और जड़ में उगने वाली सब्जियों का सेवन नहीं करना चाहिए. एकादशी पर इन चीजों का सेवन वर्जित है.
4. एकादशी के दिन बाल और नाखून काटने से बचना चाहिए. इस दिन सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए.
5. एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. व्रत करने वालों को मन में क्रोध या ईर्ष्या की भावना नहीं लानी चाहिए.
भगवान विष्णु को पंचामृत और गंगाजल से स्नान कराएं. उन्हें फल, फूल, केसर, चंदन और पीला फूल चढ़ाएं. फिर श्री हरि के मंत्रों का जाप करें.