By: Aaj Tak

अप्रैल में इन 4 राशियों के आएंगे अच्छे दिन


अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है और ग्रहों की चाल के लिहाज से यह महीना कई राशियों के लिए बेहद शुभ परिणाम लेकर आ सकता है.


मिथुन- मिथुन राशि वालों का कार्य-व्यापार बढ़त पर रहेगा. मुनाफे का सौदा करने में सक्षम रहेंगे. धन लाभ होगा.


हालांकि नौकरी या व्यापार के सिलसिले में आपको घर से दूर भी जाना पड़ सकता है. जॉब में आपको विभागीय ट्रांसफर भी मिल सकता है.


तुला- तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. विदेशी स्रोतों से धन प्राप्त होगा. ऑनलाइन कारोबार में प्रगति होने की संभावना है.


हालांकि व्यापारी वर्ग के जातकों को थोड़ा सावधान रहना होगा. नकदी की परेशानी हो सकती है. बजट का ध्यान अवश्य रखें.


वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों को आर्थिक मोर्चे पर लाभ मिलने की संभावना है. आपकी आय में बढ़ोत्तरी होगी. प्रॉपर्टी डीलिंग का काम लाभ देगा.


मकर- मकर राशि के जातकों को इस महीने खूब धन लाभ होगा. किसी पुराने निवेश से धन की प्राप्ति होगी. कारोबार में वृद्धि के संकेत हैं. 


कोई रुकी हुई पेमेंट इस महीने आपको मिल सकती है. खर्चों पर भी पूरा नियंत्रण रखेंगे. प्रॉपर्टी में निवेश से भी लाभ होगा.