इस बार आषाढ़ अमावस्या या दर्श अमावस्या 5 जुलाई, शुक्रवार को मनाई जाएगी.
मान्यता है कि अमावस्या के दिन स्नान-दान करना बड़ा ही शुभ होता है और अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण भी करना चाहिए. इससे पितर प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
लेकिन, ऐसा माना जाता है कि अमावस्या के दिन मृतक व्यक्तियों की कुछ चीजों का कभी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
चलिए मृतक व्यक्ति की उन चीजों के बारे में जानते हैं जिनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
ज्योतिषियों के अनुसार, मृतक व्यक्ति के कपड़े और गहनों का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए.
किसी भी मृतक व्यक्ति के कपड़ों का प्रयोग नहीं करना चाहिए और ना ही उन्हें धारण करना चाहिए. बल्कि उन कपड़ों का दान कर देना चाहिए.
ऐसा करने से पुण्य पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
साथ ही मृतक व्यक्ति के गहनों का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसे में उन गहनों को पहनने से पितृ दोष लग सकता है.
लेकिन उन गहनों को गलाकर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है.