ज्योतिष शास्त्र में अमावस्या तिथि बहुत ही खास मानी जाती है. इस दिन पितरों का तर्पण और उनके नाम का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है.
इस बार आषाढ़ अमावस्या 5 जुलाई, शुक्रवार को मनाई जाएगी. साथ ही इस दिन श्रीहरि, भगवान शिव और माता लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए.
वहीं, इस बार आषाढ़ अमावस्या बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन शनि कुंभ राशि में रहकर शश राजयोग का निर्माण करेंगे.
साथ ही, शनि 29 जून को कुंभ में वक्री चाल यानी उल्टी चाल चल चुके हैं जो कि बहुत ही खास मानी जा रही है. तो आइए जानते हैं कि आषाढ़ अमावस्या पर बनने जा रहे शनि के योग से किन राशियों को लाभ होगा.
आषाढ़ अमावस्या पर शनि का संयोग मिथुन वालों के लिए बहुत ही खास माना जा रहा है. अगले कुछ दिन तरक्की के योग बन रहे हैं. साथ ही शनि की कृपा से ढैय्या का प्रभाव भी कम होगा.
मिथुन वालों को बिजनेस में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. नए लोगों से मुलाकात होगी.
आषाढ़ अमावस्या पर शनि के संयोग से मकर वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. सहकर्मियों का साथ प्राप्त हो सकता है.
आषाढ़ अमावस्या पर शनि के संयोग से कुंभ वालों को सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. मेहनत का अच्छा फल प्राप्त होगा. नौकरी में नए मौके प्राप्त होंगे. कुंभ वालों के जीवन में खुशियों का संचार होगा.