गुप्त नवरात्रि से इन राशियों के शुरू हुए अच्छे दिन, बनेगी मां दुर्गा की कृपा

गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 6 जुलाई यानी कल से हो चुकी है और इसका समापन 15 जुलाई को होगा.

आषाढ़ माह शुक्ल प्रतिपदा से गुप्त नवरात्रि प्रारंभ होती है. यह नवरात्रि तंत्र क्रियाओं हेतु विशेष मानी जाती है.

इस बार आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि आज त्रिपुष्कर योग का संयोग बनने जा रहा है. तो आइए जानते हैं कि गुप्त नवरात्रि से किन राशियों को लाभ होगा.

गुप्त नवरात्रि से वृषभ वालों के अच्छे दिन शुरू होने जा रहे हैं. खुशखबरी मिल सकती है. मां दुर्गा की कृपा से धन लाभ प्राप्त होगा. प्रोफेशनल लाइफ भी अच्छी होगी.

वृषभ

वृषभ वालों के जीवन में मां दुर्गा की कृपा से सुख समृद्धि आएगी. नए लोगों का साथ मिलेगा. धन कमाने के नए अवसर मिलेंगे.

गुप्त नवरात्रि मिथुन वालों के लिए शुभ मानी जा रही है. मां दुर्गा की कृपा से छात्रों के लिए ये समय बहुत ही सुखमय माना जा रहा है. कार्यक्षेत्र में तरक्की प्राप्त करेंगे.

मिथुन

गुप्त नवरात्रि सिंह वालों के लिए भी लाभकारी मानी जा रही है. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ मिलेगा. नए अवसर प्राप्त होंगे. मेहनत लगन से कार्य करेंगे तो तरक्की मिलेगी.

सिंह

गुप्त नवरात्रि से धनु वालों को सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. मेहनत का अच्छा फल प्राप्त होगा. नौकरी में नए मौके प्राप्त होंगे. जीवन में खुशियों का संचार होगा.

धनु