आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि पर करें नियमों का पालन, भूलकर न करें ये गलतियां

आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि 6 जुलाई यानी आज से शुरू होने जा रही है और गुप्त नवरात्रि 15 जुलाई तक मनाई जाएगी. नवरात्रि साल में 4 बार मनाई जाती है. 

साल में 2 बार गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है और 2 बार सामान्य नवरात्रि मनाई जाती है. चैत्र और आश्विन नवरात्रि ज्यादा प्रसिद्ध है. 

इसके अलावा माघ और आषाढ़ में गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है. गुप्त नवरात्रि, गोपनीय साधनाओं के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है. 

गुप्त नवरात्रि में जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना की जाती है. तो आइए जानते हैं कि गुप्त नवरात्रि में किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए.

गुप्त नवरात्रि के दौरान बाल नहीं कटवाने चाहिए और ना ही बच्चों का मुंडन संस्कार करवाना चाहिए. 

इसके अलावा, गुप्त नवरात्रि के इन नौ दिनों में लहसुन और प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए. 

माना जाता है कि गुप्त नवरात्रि में देर तक सोने की मनाही होती है. विशेषरूप से उनके लिए जिन्होंने नौ दिनों का व्रत रखा है. 

गुप्त नवरात्रि के दौरान पति पत्नी को ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करना चाहिए और ना ही चमड़े से बनी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए. 

गुप्त नवरात्रि के इन 9 दिनों तक बैंगनी, नीले, काले या गहरे रंग का इस्तेमाल करना चाहिए.