इस साल आषाढ़ अमावस्या शुक्रवार, 5 जुलाई को है. कहते हैं कि इस दिन पितृ अपने वंशजों को आशीर्वाद देने धरती पर आते हैं और दुखों का नाश करते हैं.
शास्त्रों के अनुसार, एक बार पितृ नाराज हो जाएं तो इंसान का जीवन मुश्किलों से भर जाता है. और पितरों की नाराजगी के 6 महत्वपूर्ण संकेत होते हैं.
1. पितृ नाराज हो तो परिवार के वंश में वृद्धि नहीं होती है. घर के लोग संतानहीन रह जाते हैं. कई बार तो विवाह में भी अड़चनें आने लगती हैं.
2. अगर आपके बने बनाए काम बिगड़ रहे हैं और जरूरी कार्यों में बाधाएं आती हैं तो यह पितरों के नाराज होने का ही एक इशारा हैं.
3. अगर घर के आंगन में पीपल का पौधा उग आए तो समझ लीजिए घर में पितृ दोष लग चुका है. यह विभिन्न मोर्चों पर आपकी मुश्किलें बढ़ाएगा.
4. घर में छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होना. घर के सदस्यों के बीच मनमुटाव या अनबन रहना भी पितरों की नाराज की संकेत होता है.
5. अगर घर में कोई सदस्य अचानक दुर्घटना का शिकार हो जाए या रोग-बीमारियों के चपेट में रहने लगे तो यह भी पितरों के नाराज होने का इशारा है.
6. अगर इंसान की जेब खूब कमाकर भी खाली रहती है. अचानक से कारोबार में घाटा होने लगे तो समझ लीजिए इसमें भी पितरों की नाराजगी छिपी है.