सुख-समृद्धि के लिए घर में लगाएं ये 2 पौधे

12 August,2021 By Shweta Srivastava

ज्योतिष शास्त्र में दो ऐसे पौधे बताए गए हैं जो घर में धन-समृद्धि बढ़ाते हैं. 

पहला पौधा है अशोक का. इसे लगाने से घर का शोक दूर होता है और सुख-समृद्धि आती है. 

अशोक के पेड़ दिखने में बहुत सुंदर लगते हैं. थोड़ी-थोड़ी दूर पर अशोक के कई पौधे लगाएं.

दूसरा पौधा है आंवले का. हिंदू धर्म में आंवले के पौधे की पूजा की जाती है. 

ऐसा माना जाता है आंवले के पौधे की जड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. 

आंवले का पौधा बहुत शुभ माना जाता है. इसे लगाने से घर में सुख और धन बढ़ता है. 

जैसे-जैसे आंवले का पौधा बढ़ेगा आपके घर में समृद्धि आती जाएगी. इसे लगाने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है.

इन पौधों को लगाने के बाद इनकी नियमित रूप से सेवा करें. 

पानी और खाद डालकर इन्हें बड़ा करें. पौधे वाली जगह को हमेशा साफ रखें.

इन पौधों को ऐसी जगह लगाना चाहिए जहां इनके फैलने के लिए पूरी जगह हो.

ये दोनों पौधे शुभता को बढ़ाने वाले माने जाते हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें

यहां...