देशभर में हुआ महाअष्टमी और महानवमी का पूजन, देखें ये खास तस्वीरें

11 Oct 2024

aajtak.in

पूरे देश में आज महाअष्टमी और महानवमी का पूजन किया जा रहा है और कल दशहरा मनाया जाएगा. सनातन धर्म में ये दोनों ही बहुत ही खास माने जाते हैं.

अष्टमी पर देवी चामुंडा रूप में प्रकट हुई थीं और नवमी को महारूप में देवताओं को दर्शन दिए थे, इसलिए ये तिथियां खास मानी जाती हैं.

तो चलिए तस्वीरों के द्वारा देखते हैं कि पूरे देश में कैसे किया गया अष्टमी और महानवमी का पूजन. 

महा अष्टमी पर बिहार के पटना में स्थित बड़ी पटन मंदिर में सुबह से माता के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है.

वहीं, पटना से दूसरी तस्वीर सामने आई हैं जिसमें भक्त कुमारी पूजा के दौरान माता दुर्गा यानी कुमारी दुर्गा से आशीर्वाद लेते हुए दिख रहे हैं. 

वहीं, जबलपुर से सामने आई तस्वीर में एक महिला मां दुर्गा की पूजा के दौरान धुनुची नृत्य करती नजर आ रही है. जिससे उनका भक्ति भाव पता चल रहा है. 

इसके अलावा, अहमदाबाद से आई तस्वीर में भक्तगण अष्टमी आरती के दौरान देवी दुर्गा के स्वरूप के चारों ओर एक हजार से अधिक दीपकों के साथ छोटे-छोटे दीप लेकर खड़े हैं. 

वहीं, जयपुर के दुर्गाबाड़ी से भी सामने आई तस्वीर में एक महिला दुर्गा पूजा के दौरान धुनुची नृत्य करती नजर आ रही है. 

इसके अलावा, कुछ जगहों पर दशहरा की भी खास तैयारियां चल रही है. जिसमें पटियाला से सामने आई तस्वीर में लोग दशहरा पर्व से पहले रावण के पुतले खरीदते नजर आ रहे हैं, जिसमें लोगों में उत्साह दिख रहा है.

वहीं, यूपी के गोरखनाथ मंदिर से सामने आई तस्वीर में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ महा अष्टमी की पूजा करते नजर आ रहे हैं. 

इसके अलावा, राजधानी दिल्ली में भी दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों शोरों से होती दिख रही हैं. 

कोलकाता में भी दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान रोशनी से जगमगाता पूजा पंडाल नजर आ रहा है जिसका लोगों में मां दुर्गा की भक्ति दिख रही है.

वहीं, तिरुवनन्तपुरम से सामने आई तस्वीर में ISRO के चेयरमैन एस सोमनाथ ने नवरात्रि के दौरान पूर्णमिकवु मंदिर में पूजा-अर्चना की.

अमृतसर के दुर्गियाना मंदिर से सामने आई तस्वीरों में लोग लंगूर (हनुमान जी का रूप) बने नजर आ रहे हैं, ऐसे में भक्तों में दशहरा पर्व के लिए उत्साह नजर आ रहा है.

वहीं, असम के नागांव जिले से सामने आई तस्वीर में लोगों ने दुर्गा पूजा के लिए एक खास थीम (under the sea) के साथ मां दुर्गा का पंडाल तैयार किया है.