क्या अष्टमी-नवमी एक ही दिन हैं? जानें सही तारीख और कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त

8 Oct 2024

AajTak.In

Getty Images

शारदीय नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन है. कोई 10-11 अक्टूबर तो कोई 11-12 अक्टूबर को अष्टमी-नवमी बता रहा है.

Getty Images

आइए आज आपको अष्टमी-नवमी की सही तारीख बताते हैं. साथ ही, कन्या पूजन के शुभ मुहूर्त के बारे में भी जानेंगे.

Getty Images

ज्योतिष गणना के अनुसार, आश्विन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 10 अक्टूबर को दोपहर 12.31 बजे से 11 अक्टूबर को दोपहर 12.06 बजे तक रहेगी.

Getty Images

इसके बाद 11 अक्टूर को दोपहर 12.06 बजे से 12 अक्टूबर को सुबह 10.58 बजे तक नवमी तिथि लग जाएगी.

Getty Images

इसलिए महाष्टमी और महानवमी दोनों 11 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी. इस तारीख पर अष्टमी और नवमी का कन्या पूजन होगा.

Getty Images

आइए अब आपको नवरात्रि की महाष्टमी और महानवमी तिथि पर कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त बताते हैं. 

Getty Images

11 अक्टूबर को अष्टमी का कन्या पूजन सुबह 05.25 बजे से लेकर सुबह 06.20 बजे तक होगा.

कन्या पूजन का मुहूर्त

इसके बाद आप चाहें तो अभिजीत मुहूर्त में भी कन्या पूजन कर सकते हैं. इस दिन सुबह 11.44 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक अभिजीत मुहूर्त है.