नौकरी मिलने में आ रही है दिक्कत? करें ये उपाय

By: Meenakshi Tyagi  24th November 2021

कई बार कड़ी मेहनत करने पर भी सफलता नहीं मिलती है और आप अपने करियर को लेकर परेशान रहते हैं. 

ज्योतिष के अनुसार, आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपायों के बारे में जो आपकी इस समस्या को दूर करने में मदद करेंगे. 

शनिवार को उड़द, सरसों का तेल, पके हुए चालव दान करने से ग्रहों का अशुभ प्रभाव कम होगा.

ज्योतिष के अनुसार, रोजाना कौए को पके हुए चावल खिलाएं. समृद्धि के लिए ये उपाय कारगर माना जाता है. 

अगर आपको नौकरी मिलने में समस्या आ रही है तो गायत्री मंत्र का जाप कम से कम 31 बार करें. ऐसा करने से जॉब मिलने में आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. 

तांबे के पात्र में जल, गुड़ और लाल चंदन डालकर नियमित रूप से सूर्य को अर्घ्‍य दें. 

'ऊं सूर्याय नम:' मंत्र का जप करें. ऐसा करने से नौकरी मिलने में सफलता मिल सकती है. 

रोज सुबह उठते ही हथेलियों के दर्शन करें. ज्‍योतिष के अनुसार, ऐसा करने से धन लाभ होता है. 

मान्यता है कि आपकी हथेलियों में मां लक्ष्‍मी और सरस्‍वती का वास होता है. 

भगवान गणेश के मंत्र का जाप करने से आपको नौकरी मिलने में सफलता मिलती है.

माना जाता है भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन के सकंट दूर होते हैं. इससे नौकरी संबंधित समस्याएं दूर होती हैं. 

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...