हर कोई व्यक्ति जीवन में तरक्की चाहता है. जिससे जिंदगी में सिर्फ खुशियों का संचार हो.
धर्मशास्त्रों में बताया गया है कि सुबह जल्दी उठना सबसे अच्छा माना जाता है. साथ ही इससे दिन की शुरुआत भी अच्छी होती है.
साथ ही सुबह के वक्त अगर कुछ अच्छी चीजें दिखाई दे या सुनाई दे तो उससे भी पूरा दिन अच्छा व्यतीत होता है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
आइए जानते हैं कि सुबह उठते ही कौन सी चीजें देखना या सुनना बेहद शुभ माना जाता है.
सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी हथेलियों को देखना चाहिए. कहते हैं कि हथेलियों में मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और ब्रह्मा जी का वास होता है.
सुबह उठते ही अगर सबसे पहले पक्षियों की आवाज सुनाई दे या किसी पक्षी के दर्शन हो जाए तो यह भी बेहद शुभ माना जाता है.
कहते हैं कि सुबह उठते ही ईश्वर का नाम जपना चाहिए. साथ ही अगर सुबह मंदिर की घंटी भी सुनाई दे जाए तो इसका मतलब भगवान आपके साथ हैं.
सुबह के समय अगर कोई सुहागिन महिला श्रृंगार किए हुए पूजा करती हुई या पूजा थाल लिए नजर आए तो ये शुभ माना जाता है.
हर व्यक्ति में कुछ अच्छे और कुछ बुरे गुण होते हैं. इसलिए हर सुबह ये प्रण लें कि आज अपने अंदर की बुराइयों को समाप्त करना है.