पेड़-पौधे लगाने से ना सिर्फ घर सुंदर दिखाई देता है, बल्कि इनसे सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है.
घर में पौधे रहने से खोई हुई संपन्नता वापस आती है और सुख-शांति का माहौल बना रहता है.
कुछ पेड़-पौधे ऐसे भी होते हैं जिन्हें लगाने से घर में कभी पैसों की किल्लत नहीं होती है.
इन पौधों को घर के मुख्य द्वार पर लगाने से घर में खूब पैसा आता है और सुख-समृद्धि बनी रहती है.
घर के मुख्य द्वार पर बाईं तरफ शमी का पौधा लगाना बहुत ही शुभ होता है.
माना जाता है कि इस जगह शमी का पौधा रखने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है.
मुख्य द्वार पर दाईं तरफ अनार का पौधा भी इंसान को भाग्यशाली बनाता है.
मेन गेट पर दाईं तरफ अनार का पौधा लगाने से मां लक्ष्मी और धनकुबेर खिंचे चले आते हैं.
खर्चों पर लगाम और बैंक बैलेंस को बेहतर बनाना चाहते हैं तो मुख्य द्वार पर बेल पत्र का पौधा लगाएं.
घर के पीछे केले का पौधा और आगे बेल पत्र का पौधा लगाना भी बेहद शुभ माना जाता है.
केले और बेल पत्र लगाने से घर में रुपया-पैसा आने की संभावना काफी बढ़ जाती है.