घर के मुख्य द्वार को खुशियों का प्रवेश द्वार माना जाता है. यहीं से घर में सम्पन्नता और समृद्धि आती है.
वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार को शुभ और उत्तम बनाए रखने के लिए 4 वस्तुएं लगाई जाती हैं. इनसे खूब लाभ होता है.
कलश सम्पन्नता का प्रतीक है. कलश की स्थापना मुख्य द्वार और पूजा स्थान पर पर की जा सकती है.
मंगल कलशमुख्य द्वार पर जल से भरा कलश रखने से घर में सम्पन्नता आती है. इससे नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती है.
किसी भी मंगल कार्य या उत्सव के पूर्व मुख्य द्वार पर तोरण लगाया जाता है. आम के पत्तों का तोरण सबसे अच्छा माना जाता है.
तोरणआम के पत्तों में सुख को आकर्षित करने की क्षमता होती है. मंगलवार के दिन दरवाजे पर तोरण लगाना सर्वोत्तम होता है.
लाल और नीले रंग का स्वास्तिक विशेष प्रभावशाली माना जाता है.
स्वास्तिकघर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ लाल स्वास्तिक लगाने से घर के वास्तु और दिशा दोष दूर होते हैं.
घर में खुशहाली और शुभता लाने के लिए मुख्य द्वार पर गणेश जी का चित्र या मूर्ति लगाएं.
गणेश जीमुख्य द्वार पर गणेश जी का चित्र अन्दर की ओर लगाएं. इससे बाधाओं का नाश होगा और हर कार्य में सफलता मिलेगी.