कार्तिक मास भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का अत्यंत प्रिय माह होता है.
इस बार कार्तिक मास 21 अक्टूबर 2021 दिन गुरुवार से शुरू हो रहा है, जो 19 नवंबर तक रहेगा.
मां लक्ष्मी भी इसी माह धरती पर भ्रमण करने उतरती हैं और भक्तों को अपार धन का आशीर्वाद देती हैं.
इस महीने दान, स्नान और तुलसी पूजा का विशेष महत्व है.
शास्त्रों के मुताबिक, कार्तिक के महीने में मांस-मछली और मट्ठा नहीं खाना चाहिए. इसके अलावा आचरण को पवित्र रखना बेहद जरूरी है.
इस महीने शरीर पर तेल लगाने की आदत से भी बचना चाहिए.
कार्तिक मास में उड़द, मूंग, मसूर, चना, मटर, राई खाने से परहेज करना चाहिए.
कार्तिक मास में ब्रह्मचर्य का पालन अति आवश्यक बताया गया है. इस महीने दोपहर के समय सोने की भी मनाही है.
इस महीने मेवे खाने की सलाह दी जाती है. इससे शरीर में उर्जा बनी रहती है.
इस महीने भूमि पर सोना चाहिए और भगवान का जाप करते रहना चाहिए. कार्तिक मास के दौरान अगर आप जमीन पर सोते हैं तो मन में पवित्र विचार आते हैं.