पेड़ पौधों को लगाने से घर का वातावरण शुद्ध होता है. साथ ही पेड़ पौधे लगाने से घर सुंदर भी लगता है.
पेड़ पौधे लगाने से घर में हरियाली का संचार होता है. साथ ही धन की वर्षा भी होती है.
वास्तु के अनुसार, पेड़ पौधों को लगाने के लिए सही दिशा होना बेहद जरूरी है वरना नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, तुलसी के अलावा ऐसे कई पौधे हैं जिनको घर की दक्षिण दिशा में रखना वर्जित माना जाता है. आइए जानते हैं उन पौधों के बारे में.
मनी प्लांट के पौधे को घर की दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए. कहते हैं कि मनी प्लांट को घर की पूर्व दिशा में रखना बेहद शुभ माना जाता है. सही दिशा में मनी प्लांट लगाने से घर में धन का संचार होगा.
सनातन धर्म में तुलसी की पूजा की जाती है. इसलिए, तुलसी को कभी दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए. दक्षिण दिशा यम की मानी जाती है.
वास्तु के अनुसार, तुलसी को उत्तर, उत्तर पूर्व और पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए.
शमी का पौधा शनिदेव से संबंधित माना जाता है. शमी का पौधा दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए. इसके लिए पूर्व-ईशान कोण सबसे अच्छा माना जाता है.
मान्यतानुसार, केले के पौधे में भगवान श्री हरि विष्णु का वास होता है. केले का पौधा उत्तर अथवा पूर्व दिशा में लगा सकते हैं. दक्षिण दिशा में केले का पौधा लगाना शुभ नहीं माना जाता.