By: Meenakshi Tyagi 2nd November 2021

धनतेरस पर बिल्कुल ना करें ये गलतियां

2 नवंबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. धनतेरस के दिन सौभाग्य और सुख की वृद्धि के लिए मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती है. 

इस दिन लक्ष्मी-कुबेर की पूजा करने के साथ कई तरह की सावधानी बरती जाती हैं. 

माना जाता है धनतेरस पर कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

घर में कोई भी पुराना या बेकार सामान पड़ा हो तो उसे तुरंत फेंक दें.

घर के मुख्य द्वार या मुख्य कक्ष के सामने बेकार वस्तुएं बिल्कुल भी ना रखें. 

माना जाता है कि घर के मुख्य द्वार के जरिए घर में लक्ष्मी का आगमन होता है इसलिए ये स्थान हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए. 

धनतेरस पर कुबेर के साथ माता लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की भी उपासना जरूर करें वरना स्वास्थ्य या धन संबंधी समस्या हो सकती हैं. 

ऐसी मान्यता है कि इस दिन शीशे के बर्तन नहीं खरीदने चाहिए. धनतेरस के दिन सोने चांदी की कोई चीज या नए बर्तन खरीदने को अत्यंत शुभ माना जाता है.

इस दिन घर प्रवेश द्वार पर दीपक जरूर जलाएं इससे परिवार की लौ हमेशा बनी रहती है.

धनतेरस के दिन दोपहर या शाम के समय सोएं नहीं, ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है. 

धनतेरस के दिन किसी को भी उधार देने से बचें. इस दिन अपने घर से लक्ष्मी का प्रवाह बाहर ना होने दें.

धनतेरस के दिन लोहे का कोई भी सामान न खरीदें. माना जाता है कि इस दिन लोहा खरीदने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. 

इस दिन नकली मूर्तियों की पूजा ना करें. सोने, चांदी या मिट्टी की बनी हुई मां लक्ष्मी की मूर्ति की पूजा करें. 

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...