22 जनवरी, सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. अयोध्या में राम मंदिर का काम बहुत ही तेजी से चल रहा है.
ज्योतिषियों की मानें तो 22 जनवरी का दिन बहुत ही शुभ माना जा रहा है. क्योंकि इस दिन बहुत सारे शुभ योग भी बनने जा रहे हैं.
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर पर सभी रामभक्त भी अपने घरों में भी भगवान राम की पूजा करेंगे.
तो आइए जानते हैं कि 22 जनवरी को घर में ही भगवान राम का पूजन कैसे करें और किन बातों का ध्यान रखें.
22 जनवरी को सुबह स्नानादि करने के बाद सबसे पहले भगवान राम का स्मरण करें और उसके बाद साफ सुथरे कपड़े धारण करें और फिर पूजा स्थल को साफ करें.
इसके बाद पूजा घर को गंगाजल से स्वच्छ करें. फिर पूजा घर में भगवान राम की प्रतिमा या राम दरबार की स्थापना करें.
श्रीराम की प्रतिमा या राम दरबार की स्थापना उत्तर पूर्व दिशा में करें और इसके बाद दूध या पंचामृत से उनका अभिषेक करें.
उसके बाद रामचरितमानस और सुंदरकांड का पाठ जरूर करें या श्रीराम की आरती करें. ऐसा करने से जातक पर श्रीराम की कृपा बनी रहेगी.
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड के लिए मुहूर्त निकाला गया है.
इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग और मृगशिरा नक्षत्र का संयोग भी बनने जा रहा है. जो कि बेहद शुभ है.