रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सिर्फ 84 सेकंड का मुहूर्त, नोट कर लें ये टाइमिंग

अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी यानी कल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इस प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में भक्ति और उत्साह का माहौल है

राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर के विद्वानों और शीर्ष ज्योतिषियों से इसका शुभ मुहूर्त निकलवाया है.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अति सूक्ष्म मुहूर्त में होगी. इसके लिए बस 84 सेकंड का समय मिलेगा. प्राण प्रतिष्ठा का यह मुहूर्त पंडित गणेश्वर शास्त्री ने निकाला है.

84 सेकेंड का मुहूर्त

ऐसा माना जा रहा है कि शुभ मुहूर्त का यह क्षण दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की स्थापना के लिए 17 जनवरी से 25 जनवरी के बीच 5 तारीख साझा की थीं. इसमें 22 जनवरी को श्रेष्ठ माना गया.

22 जनवरी को क्यों चुना?

ज्योतिष गणना के अनुसार, 22 जनवरी मुहूर्त के लिहाज से कई वाणों से दोष मुक्त है. यह तिथि और मुहूर्त अग्निबाण मृत्युबाण,चोरवाण, नृपवाण और रोगवान से मुक्त है.

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की शुभ तिथि और मुहूर्त तय किए गए हैं.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के इस अबूझ मुहूर्त में आप भी अपने घर में भगवान राम की विशेष पूजा कर सकते हैं. श्रीराम पूजन से आपके जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी.