रामचरित मानस की इन 3 चौपाइयों का जाप करने से होगी आर्थिक उन्नति, दूर होगी गरीबी

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है. अयोध्या में 22 जनवरी 2024 के दिन भव्‍य राम मंदिर का उद्घाटन होना है.

आइए राम मंदिर के उद्घाटन से पहले आपको रामचरित मानस की 3 ऐसी चमत्कारी चौपाई के बारे में बताते हैं, जिनके प्रयोग से आर्थिक मोर्चे पर लाभ होता है.

यदि आप धन लाभ या आर्थिक उन्नति करना चाहते हैं तो रामचरित मानस के इस चौपाई का प्रतिदिन सुबह स्नान करने के बाद जाप करें.

"जिमि सरिता सागर मंहु जाही। जद्यपि ताहि कामना नाहीं।। तिमि सुख संपत्ति बिनहि बोलाएं। धर्मशील पहिं जहि सुभाएं।।"

धन लाभ के लिए

यदि आप चाहते हैं कि धन के देवी मां लक्ष्मी का वास सदैव आपके घर में रहे तो रामचरित मानस के इस चौपाई का जाप करें.

"जिमि सरिता सागर मंहु जाही। जद्यपि ताहि कामना नाहीं।। तिमि सुख संपत्ति बिनहि बोलाएं। धर्मशील पहिं जहि सुभाएं।।"

लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए

यदि आपको तमाम कोशिशों के बावजूद सुख-संपत्ति की प्राप्ति नहीं हो रही है तो रामचरित मानस की इस चौपाई का जाप करें.

"जे सकाम नर सुनहि जे गावहि। सुख संपत्ति नाना विधि पावहि।।" 

सुख-संपत्ति के लिए चौपाई