By: Aajtak.in

सारा अली खान पहुंचीं केदारनाथ, चेहरा छिपाकर किए दर्शन...आप ऐसे जाएं बाबा के धाम

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को अक्सर मंदिरों में दर्शन करते हुए देखा गया है.

सैफ-अमृता की बेटी हैं सारा

(Credit: Instagram)

हाल ही में सारा अली खान बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचीं. 

बाबा केदारनाथ के दर्शन किए

(Credit: Instagram)

मौसम को देखते हुए मंदिर के कपाट अप्रैल से नवंबर के बीच ही खोले जाते हैं. 

(Credit: Instagram)

इसी बीच सारा भी दर्शन के लिए पहुंचीं और ट्रिप की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.

(Credit: Instagram)

फोटोज में दिख रहा है कि भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंची थीं.

(Credit: Instagram)

सारा अली खान ने दर्शन करते हुए सिर को ढंका, हाथ जोड़े और सिर भी झुकाया.

(Credit: Instagram)

सारा ने दर्शन करते समय अपना चेहरा मंकी कैप से ढंका हुआ था. क्योंकि वहां पर भीड़ अधिक थी और बर्फवारी भी हो रही थी.

(Credit: Instagram)

अगर आप भी केदरनाथ जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप आगे बताए हुए तरीके से बाबा केदारनाथ के दर्शन करने जा सकते हैं.


केदारनाथ धाम यात्रा की शुरुआत दिल्ली से करें. 


दिल्ली से ट्रेन या फ्लाइट से हरिद्वार (230 किमी) जाएं और फिर वहां से रूद्रप्रयाग (165 किमी) जाएं.

रूद्रप्रयाग से केदारनाथ जाने के लिए गौरीकुंड  (75 किमी ) पहुंचें और फिर ट्रेकिंग करके बाबा केदारनाथ पहुंचें.

केदारनाथ पहुंचकर गांधी सरोवर, सोनप्रयाग, गौरीकुंड मंदिर, वासकुी ताल जरूर जाएं.

हरिद्वार से केदारनाथ मंदिर तक 3000 से 5000 हजार तक का खर्च आएगा. मौसम के मुताबिक, कीमतों में बदलाव भी हो सकता है.