2024 को लेकर बाबा वेंगा ने की हैं डराने वाली ये 8 भविष्यवाणी

30 DEC 2023

बालकन के नास्त्रेदमस कहे जाने वाले बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों ने कई बार दुनिया को चौंकाया है. यूक्रेन में युद्ध और 9/11 पर उनकी भविष्यवाणी सच साबित हो चुकी हैं

बाबा वेंगा की अब तक लगभग 85 फीसद भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं. आइए जानते हैं कि आने वाले साल 2024 को लेकर बाबा वेंगा ने क्या कहा है.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, 2024 में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या उनके ही मुल्क के किसी शख्स के हाथों होगी.

1. पुतिन की हत्या

हाल ही में रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन ने पुतिन की मौत के दावे को खारिज किया था. इससे पहले भी क्रेमलिन पुतिन की खराब सेहत और कैंसर की बीमारी को नकार चुका है.

बाबा वेंगा ने 2024 में विनाशकारी हथियारों को लेकर भविष्यवाणी की है. इसमें कहा गया है कि एक बड़ा देश जैविक हथियारों का परीक्षण कर हमला करेगा. यहां यूरोप में आतंकी हमले की भी बात कही गई है.

2. यूरोप में आतंकी हमला

Credit: Getty Images

2024 की भविष्यवाणी में ऑर्बिट चेंज की भी बात कही गई है, जो कि सदियों में एक बार होता है. अगर ये जल्दी होता है तो हम भयानक प्राकृतिक आपदाएं देखेंगे, जिसमें रेडिएशन लेवल बढ़ने का खतरा भी शामिल है.

3. प्रॉकृतिक आपदा

Credit: Getty Images

वेंगा के अनुसार, 2024 में दुनिया एक भयानक आर्थिक संकट से गुजरेगी. और ये सब बढ़ते कर्ज, भू-राजनीतिक तनाव और इकोनॉमिक पावर का पश्चिम से पूर्व की ओर शिफ्ट होने के कारण होगा.

4. आर्थिक संकट

Credit: Getty Images

वेंगा के अनुसार, 2024 में दुनिया एक भयानक आर्थिक संकट से गुजरेगी. और ये सब बढ़ते कर्ज, भू-राजनीतिक तनाव और इकोनॉमिक पावर का पश्चिम से पूर्व की ओर शिफ्ट होने के कारण होगा.

5. साइबर अटैक

साल 2024 में तकनीकी जगह में नए कीर्तिमान स्थापित होंगे. इसमें क्वांटम कंप्यूटिंग की बात कही गई है जो ट्रेडिशनल कंप्यूटर की तुलना में काफी तेज होगा. 2024 में एआई टेक्नोलॉजी और भी तेज होगी.

6. टेक रेवोल्यूशन

नए साल में चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिल सकती हैं. इस साल कैंसर और अल्जाइमर जैसी भयंकर बीमारियों को कोई नया इलाज मिलने की संभावना है.

7. मेडिकल में कामयाबी

Credit: Getty Images