साल के आखिरी बड़ा मंगल पर गंगा दशहरा, भूलकर न करें ये गलतियां

By Aajtak.in

साल का आखिरी बड़ा मंगल 30 मई यानी आज है. इस दिन को बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है. 

मान्यता के अनुसार, ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन ही हनुमान जी ने बूढ़े वानर का रूप लेकर भीम से युद्ध किया था. 

साथ ही इस बार बड़ा मंगल के दिन ही गंगा दशहरा का संयोग भी बन रहा है. 

आइए जानते हैं कि बड़ा मंगल पर गंगा दशहरा पर रहा है तो किन गलतियों से सावधान रहना है. 

बड़ा मंगल के दिन किसी को भी पैसा उधार देने से बचें. इस दिन पैसे का लेनदेन करना अशुभ माना जाता है. 

साथ ही कल गंगा दशहरा भी पड़ रहा है इसलिए इस दिन गंगा स्नान करना बेहद फलदायी माना जाता है. 

बड़े मंगल और गंगा दशहरा के दिन काले या गहरे रंग वस्त्र धारण न करें. 

बड़ा मंगल और गंगा दशहरा के दिन दान का विशेष महत्व है. इसलिए इस दिन दान जरूर करें. 

इस दिन किसी के लिए क्रोध और अपशब्दों का प्रयोग न करें. साथ ही गरीबों को मदद करें.