By: Aaj Tak

बड़े मंगल पर आज रात करें हनुमान जी के 4 चमत्कारी टोटके, खूब बरसेगा धन


आज से ज्येष्ठ माह शुरू हो गया है. ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है. आज ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल है.


शास्त्रों के अनुसार, ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हनुमान पहली बार राम से मिले थे. ज्येष्ठ मंगलवार को ही हनुमान ने भीम का घमंड तोड़ा था.


इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना से विशेष लाभ मिलते हैं. बड़े मंगल की रात बजरंगबली के चार चमत्कारी टोटकों से धन की प्राप्ति होती है.


बड़े मंगल की शाम को पीपल के वृक्ष की जड़ में तेल का दीपक जला दें. फिर पीछे मुड़े बगैर सीधे घर आ जाएं. धन लाभ होगा. 

टोटका 1


बड़े मंगलवार की शाम चंदन की नौ टिकिया लेकर केले के वृक्ष पर टांग देनी चाहिए. ध्यान रहे कि यह चंदन पीले धागे से ही बांधना है.

टोटका 2


एक नारियल पर कामिया सिन्दूर, मौली, अक्षत अर्पित कर पूजन करें. फिर इसे हनुमान जी के मंदिर में चढ़ा दें. धन-संपन्नता बढ़ेगी.

टोटका 3


सरसों के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती उतारें. संकट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा.

टोटका 4


बड़े मंगल की रात घर में चौमुखी दीपक जलाने से घर-परिवार संबंधित सभी परेशानियां समाप्त होती हैं और सुख-समृद्धि बढ़ती है.

विशेष उपाय