ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल 28 मई को है. इस दिन हनुमान जी की उपासना की जाती है.
बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन कुछ जगहों पर हनुमान जी के नाम का भंडारा भी किया जाता है.
कहते हैं कि बड़ा मंगल के दिन बजरंगबली को लाल रंग की चीजें अर्पित करनी चाहिए. बहुत ही शुभ होता है.
तो आइए जानते हैं बड़ा मंगल के दिन कौन सी चीजें घर लाना शुभ माना जाता है.
बड़ा मंगल के दिन पंचमुखी हनुमान जी की एक मूर्ति भी लानी चाहिए. उस मूर्ति की उपासना करें और उसे घर के मुख्यद्वार पर जरूर लगाएं.
इस एक उपाय को करने से घर में सुख समृद्धि का प्रवेश होगा और बरकत आएगी.
बूंदी के लड्डू के बिना हनुमान जी की पूजा या साधना अधूरी है. इसलिए बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को बूंदी के लड्डू का भोग जरूर लगाएं.
हनुमान जी की पूजा लाल सिंदूर के बिना भी अधूरी है. इस दिन घर में लाल सिंदूर ले आएं और फिर उनके दाहिने पैर पर सिंदूर लगाएं.
बड़े मंगल के दिन घर में लाल या केसरिया रंग का झंडा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. घर में झंडा लगाने से नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं करती हैं.