2 दिन बाद पहला बड़ा मंगल, घर में भूलकर भी न करें ये काम, होगा नुकसान

ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है. इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर मनचाहा वरदान पाया जा सकता है.

इस बार ज्येष्ठ का पहला बड़ा मंगल 28 मई को है. अन्य तीन बड़ा मंगल 4 जून, 11 जून और 18 जून को पड़ेंगे. इस दिन घर में 5 काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए.

1. बड़ा मंगल के दिन नमक, मांस-मदिरा का सेवन करने की बिल्कुल मनाही होती है. इस दिन इन चीजों का सेवन करने से आपके जीवन में बाधाएं आ सकती हैं.

2. हनुमान जी को बाल ब्रह्मचारी माना जाता है. ऐसे में इस दिन पूजा करते समय महिलाओं को हनुमान जी को गलती से भी छूना नहीं चाहिए.

महिलाएं ना तो उन्हें तिलक लगाएं और ना ही वस्त्र अर्पित करें. आप चाहे तो हनुमान जी के चरणों में दीप प्रज्‍जवलित कर सकती हैं.

3. इस दिन उत्तर दिशा और पश्चिम दिशा में यात्रा करना काफी अशुभ माना जाता है. लेकिन अगर आपको यात्रा करनी ही है तो पहले गुड़ का सेवन जरूर करें.

4. इस दिन धन के लेन-देन से बचना चाहिए. कहते हैं कि इस दिन लिए गए कर्ज का भार सालों साल नहीं उतरता है. इसलिए आप ऐसी गलती न करें.

5. बड़ा मंगल के दिन गलती से भी काले रंग कपड़े या काले रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इस दिन लोहा, कांच, जमीन या फिर श्रृंगार का सामान न खरीदें.