ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज, भूलकर न करें ये गलतियां

ज्येष्ठ माह में हनुमान जी की पूजा करना बड़ा ही शुभ माना जाता है. इस महीने के हर मंगल को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है. 

बड़ा मंगल विशेषरूप से उत्तरप्रदेश के अवध में मनाया जाता है जिसमें लखनऊ जैसे कई शहर शामिल हैं.

इस बार पहला बड़ा मंगल 28 मई यानी कल है और दूसरा बड़ा मंगल 4 जून, तीसरा बड़ा मंगल 11 जून और चौथा बड़ा मंगल 18 जून है. 

ज्योतिषियों की मानें तो ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल कुछ गलतियों करना अशुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में.

बड़ा मंगल के दिन नमक, मांस और मदिरा का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

बड़ा मंगल के दिन पैसों के लेनदेन से सावधान रहना चाहिए.

बड़ा मंगल के दिन किसी के लिए भी मन में बुरे भाव या क्रोध नहीं लाना चाहिए और किसी के लिए अपशब्द बोलना चाहिए. 

इस दिन हनुमान जी की पूजा में काले रंग या गहरे रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

बड़ा मंगल के दिन महिलाओं को हनुमान जी को नहीं छूना चाहिए और ना उन्हें तिलक लगा सकती हैं.