ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान हनुमान जी की उपासना की जाती है.
बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन कुछ जगहों पर हनुमान जी के नाम का भंडारा भी किया जाता है.
इस बार पहला बड़ा मंगल 28 मई को पड़ेगा. दूसरा बड़ा मंगल 4 जून को पड़ेगा. तीसरा बड़ा मंगल 11 जून को पड़ेगा और आखिरी बड़ा मंगल 18 जून को पड़ेगा.
इस बार बड़ा मंगल बहुत ही खास माना जा रहा है. क्योंकि इस दिन ब्रह्म योग का निर्माण होने जा रहा है. ब्रह्म योग 28 मई को सुबह 4:28 मिनट से शुरू होगा और समापन 29 मई को रात 2:06 पर होगा.
बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की उपासना की जाती है. इस दिन पूजा- अर्चना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और सभी दुखों का नाश होता है
इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए. बड़े मंगल के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनने चाहिए.
फिर हनुमान जी की मूर्ति को साफ करने के बाद तिलक आदि लगाएं और पूजा करें. लाल रंग हनुमान जी का प्रिय है इसलिए इस दिन लाल रंग के वस्त्र और चीजों का दान करना चाहिए.
मंगलवार की शाम को हनुमान मंदिर में जाएं और एक सरसों के तेल का और एक घी दीपक जलाएं, उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें.