7 dec 2024
aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अक्सर व्यक्ति पैसों से जुड़ी कई गलतियां कर देता है. जिससे उसकी जेब में पैसा टिकता नहीं है.
तो बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री से जानते हैं कि घर में या जेब पैसा कैसे टिकेगा या क्या है उसके उपाय.
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री बताते हैं कि हर शु्क्रवार को तांबे के लोटे से पीपल के पेड़ में जल, दूध, घी और चीनी मिलाकर चढ़ाएं, धीरे धीरे पैसा टिकने लगेगा.
साथ ही, इस उपाय से मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहेगी और दिन दोगुनी रात चौगुनी बरकत भी होने लगेगी.
इसके अलावा, अपने घर की तिजोरी में स्वास्तिक बना दें या श्रीं बना दें. इससे भी धन रुकने लगेगा.
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री आगे बताते हैं कि शुक्रवार के दिन लाल कपड़े में 7 तांबे के सिक्के लें और फिर उन्हें नारायण भगवान को स्पर्श कराएं.
फिर, उन सिक्कों पर सफेद चंदन से श्रीं लिखकर तिजोरी में रख दें. इस उपाय से भी धन रुकने लगेगा.
सूर्यास्त के बाद या हर शाम को घर के प्रवेश द्वार पर शुद्ध घी का दीपक जलाएं और उसी समय मां लक्ष्मी का ध्यान कीजिए. ऐसा करने से भी मां लक्ष्मी घर में टिकी रहेंगी.
हर दिन श्रीसूक्तम का पाठ करें और फिर घर की गुल्लक में रोज थोड़ा थोड़ा पैसा डालना शुरू कर दें. आपके घर में लक्ष्मी रुकने लगेगी.