'गुरुदेव का Wi-Fi और माला', पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने झोले में हमेशा रखते हैं ये 2 चीजें

18 Dec 2023

Credit: Instagram

बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को हर कोई जानता है. वह लोगों की परेशानियों का पर्चा बनाने और उसका हल बताने के लिए काफी फेमस हुए.

लोगों की परेशानियों का पर्चा

Credit: Instagram

बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को 'एजेंडा आज तक 2023' के मंच पर आए थे. 

एजेंडा आज तक 2023

Credit: Aajtak

इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने जीवन को लेकर कई खुलासे किए.

Credit: Instagram

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी बताया कि वह अपने साथ हमेशा एक झोला (कपड़े की पोटली) रखते हैं.

Credit: Instagram

पंडित धीरेंद्र के उस झोले में कुछ खास चीजें होती हैं, जिसे हर समय वह अपने साथ रखते हैं.

Credit: Instagram

पंडित धीरेंद्र ने अपने झोले से 2 चीजें निकाल कर दर्शकों को दिखाई थीं.

Credit: Aajtak

पंडित धीरेंद्र ने मंच पर झोले से कुछ मालाएं निकालते हुए बोले, 'ये हमारे गुरुदेव भगवान की मालाएं हैं जो उन्होंने हमें दी हैं और इन्हें हम हमेशा लेकर चलते हैं.'

Credit: Aajtak

इसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने झोले से एक छोटी सी गदा निकाली और कहा, 'ये हमारे गुरुदेव भगवान का वाई-फाई है जो बढ़ा हाई-फाई है. यह हमें गुरुदेव ने दिया था.'

Credit: Aajtak

'इससे वह जप करते रहते थे ये उन्होंने हमें दिया और हमने इसकी पवित्रता का ध्यान रखा और हम इसे संभाल रहे हैं.'

Credit: Aajtak