'फोटो के चक्कर में लोग...', केदारनाथ में रील बनाए जाने पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?

'फोटो के चक्कर में लोग...', केदारनाथ में रील बनाए जाने पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?

Credit- Social Media

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने केदारनाथ धाम में लोगों द्वारा रील बनाए जाने पर अपने विचार साझा किए हैं.

आजतक ने एक इंटरव्यू में उनसे सवाल पूछा कि लोग केदारनाथ भी रील या वीडियो बनाने जाते हैं. हमने ये मुद्दा भी उठाया कि आप आस्था की वजह से जा रहे हैं या रील की वजह से. इस पर आप क्या कहेंगे?

इसके जवाब में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, मंदिर, देवालय, तीर्थ स्थल, धाम, गुरू स्थान... प्रदर्शन का विषय नहीं है, दर्शन का विषय है.

उन्होंने कहा, वहां चित्र मत खींचो, परमात्मा का चरित्र खींचो. हमें ये लगता है कि करोड़ों का आध्यात्म पाने की वजह, 2 रुपये की नाचती हुई फोटो के चक्कर में व्यक्ति देवालय जाना व्यर्थ गंवा देता है.

उन्होंने आगे कहा, इसलिए प्रत्येक साधक को, प्रत्येक दर्शनार्थी को, प्रत्येक श्रद्धालु और भक्त को देवालय जाना चाहिए.

धीरेंद्र ने कहा, सनातनी हिंदू को शनिवार और मंगलवार तो जाना ही चाहिए. पर चित्र के लिए नहीं, चरित्र के लिए.  

बता दें, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में लाखों की संख्या में लोग जुटते हैं. घर घर में अब लोग उन्हें जानने लगे हैं.

ऐसा दावा है कि वो पर्चे पर लोगों की समस्या और उसका उपाय दोनों बता देते हैं. उनके प्रति लोगों की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है.