बांस का पेड़ पूर्व दिशा में लगाना बेहतर माना जाता है. इस दिशा में बांस का पेड़ लगाने से घर में शांति बनी रहती है और धन का आगमन होता है.
घर में बांस का पौधा लगाते हैं तो उसे ऐसी जगह पर ना रखें जहां धूप सीधी आती हो. इससे घर की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है.
बांस का पौधा वायु शोधक के रूप में भी कार्य करता है.
ऑफिस में बांस का पौधा लगाने से वातावरण शुद्ध रहता है और ये नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है.
घर या ऑफिस में लगाए गए बांस के पौधे का पानी हर सप्ताह जरूर बदलें. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
घर में बांस का पौधा लगाने से बीमारियां दूर होती हैं और शरीर स्वस्थ रहता है.
बांस के पौधे को बेडरूम में भी रखा जा सकता है. ये पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ाने वाले पौधों में से एक है.
पढ़ाई में आगे बढ़ने, रचनात्मकता और लेखन के लिए बांस के बंच का प्रयोग किया जाना शुभ माना जाता है.
करियर में लगातार प्रयास करने के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है तो स्टडी रूम में बांस के चार छोटे पौधें लगाएं.