बांस का पेड़ पूर्व दिशा में लगाना बेहतर माना जाता है. इस दिशा में बांस का पेड़ लगाने से घर में शांति बनी रहती है और धन का आगमन होता है.
घर में बांस का पौधा लगाते हैं तो उसे ऐसी जगह पर ना रखें जहां धूप सीधी आती हो. इससे घर की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है.
बांस का पौधा वायु शोधक के रूप में भी कार्य करता है.
ऑफिस में बांस का पौधा लगाने से वातावरण शुद्ध रहता है और ये नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है.
bamboo plant in pot
घर या ऑफिस में लगाए गए बांस के पौधे का पानी हर सप्ताह जरूर बदलें. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
घर में बांस का पौधा लगाने से बीमारियां दूर होती हैं और शरीर स्वस्थ रहता है.
bamboo tree
बांस के पौधे को बेडरूम में भी रखा जा सकता है. ये पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ाने वाले पौधों में से एक है.
पढ़ाई में आगे बढ़ने, रचनात्मकता और लेखन के लिए बांस के बंच का प्रयोग किया जाना शुभ माना जाता है.
bamboo plant
करियर में लगातार प्रयास करने के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है तो स्टडी रूम में बांस के चार छोटे पौधें लगाएं.