UAE में बन रहे विशाल हिंदू मंदिर की पहली झलक आई सामने, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

संयुक्त अरब आमीरात की राजधानी अबूधाबी में बन रहा विशाल हिंदू मंदिर बनकर लगभग तैयार हो गया है.

अबूधाबी हिंदू मंदिर

Credit: @AbuDhabiMandir

अबू धाबी का विशाल हिंदू मंदिर 27 एकड़ में फैला है जिसे गुलाबी चूना पत्थरों और सफेद संगमरमर से बनाया जा रहा है.

Credit: @AbuDhabiMandir

यह मंदिर संयुक्त अरब आमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान द्वारा दान दी गई भूमि पर बनाया जा रहा है.

Credit: @AbuDhabiMandir

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामिक देश यूएई की राजधानी अबू धाबी में मध्य-पूर्व का पहला पत्थरों से बना BAPS हिंदू मंदिर बनकर लगभग तैयार हो गया है.

Credit: @AbuDhabiMandir

इस विशाल मंदिर की मजबूती इतनी है कि आने वाले हजार से अधिक सालों तक यह ज्यों का त्यों खड़ा रहेगा. इसके निर्माण में स्टील या कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं किया गया है. 

Credit: @AbuDhabiMandir

BAPS हिंदू मंदिर में सात शिखर बनाए गए हैं जो यूएई के सात अमीरातों का प्रतीक हैं. परिसर में खेल का मैदान, बगीचा, किताबें, गिफ्ट की दुकानें, फूड कोर्ट और बाकी सुविधाएं होंगी. 

Credit: @AbuDhabiMandir

BAPS की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, 14 फरवरी 2024 को परम पावन महंत स्वामी महाराज और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे.

Credit: @AbuDhabiMandir

मंदिर निर्माण का कार्य दिसंबर 2019 में शुरू हुआ था और 14 फरवरी को इसका उद्घाटन होने जा रहा है. 18 फरवरी को मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

Credit: @AbuDhabiMandir