By: Sumit Kumar

बसंत पंचमी पर घर ले आएं इनमें से कोई एक चीज

माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है. इस दिन शिक्षा की देवी मां सरस्वती की पूजा का विधान बताया गया है.

इस साल बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी दिन गुरुवार को मनाया जाएगा. इस दिन कुछ खास चीजें घर लाना बहुत ही शुभ माना जाता है.

बसंत पंचमी पर शिवजी-पार्वती का विवाह के लिए तिलकोत्सव हुआ था. इसलिए इस दिन विवाह की सामग्री लाना शुभ होता है.

शादी-विवाह की सामग्री

इस दिन आप शादी का जोड़ा, गहने या अन्य सामान की खरादारी बहुत शुभ होती है. इन चीजों की खरीदारी से सौभाग्य में वृद्धि होती है.

बसंत पंचमी के दिन माता पार्वती को पीले रंग के फूल अर्पित किए जाते हैं. इसलिए आप पीले रंग के फूलों की माला लेकर आ सकते हैं.

पील रंग की फूल माला

बसंत पंचमी पर आप मोरपंखी का पौधा घर लेकर आ सकते हैं. कहते हैं कि घर की पूर्व दिशा में यह पौधा जोड़े से लगाने पर बहुत लाभ देता है.

मोरपंखी का पौधा

माता सरस्वती की संगीत की देवी भी कहा जाता है. इसलिए बसंत पंचमी पर उन्हें प्रसन्न करने के लिए छोटी सी बांसूरी घर लेकर आ सकते हैं.

वाद्य यंत्र

बसंत पंचमी के दिन आप माता सरस्वती का कोई चित्रा, मूर्ति या प्रतिमा भी घर लेकर आ सकते हैं. इस प्रतिमा को घर के ईशान कोण में लगाए.

सरस्वती की प्रतिमा

जो लोग वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं, वे चाहें तो बसंत पंचमी पर नया वाहन खरीदकर घर ला सकते हैं.

वाहन