माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है.
इस बार बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा. इस दिन मांगलिक कार्य करना शुभ माना जाता है.
आइए जानते हैं कि बसंत पंचमी के दिन कौन से कार्य नहीं करने चाहिए.
इस दिन भूलकर भी पेड़ पौधों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए.
इस दिन मांसाहारी खाने का सेवन नहीं करना चाहिए और शराब का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
इस दिन धूम्रपान से भी सावधान रहना चाहिए.
बसंत पंचमी के दिन बड़ों का आदर करना चाहिए और किसी बात की अवलेहना नहीं करनी चाहिए.
इस दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. बल्कि पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
इस दिन किसी के लिए भी मन में गलत विचार नहीं लाने चाहिए.
बालों में कंघी करना हमारी दैनिक क्रियाओं में शामिल है. लेकिन क्या आप जानते हैं, हिंदू धर्म में कंघी करने के कुछ विशेष नियम बताए गए हैं.