माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल बसंत पंचमी 26 जनवरी को मनाई जाएगी.
ज्योतिषियों का कहना है कि बसंत पंचमी इस साल बेहद खास रहने वाली है. इस वर्ष बसंत पंचमी पर एक नहीं बल्कि 4-4 शुभ योग बनेंगे.
शिव योग- 25 जनवरी को शाम 06.15 बजे से अगले दिन यानी 26 जनवरी को दोपहर 03.29 बजे तक शिव योग रहेगा.
सिद्ध योग- शिव योग के बाद सिद्ध योग शुरू होगा. सिद्ध योग 26 जनवरी को दोपहर 03.29 बजे से 27 जनवरी को दोपहर 01.22 बजे तक है.
सर्वार्थसिद्धि योग- बसंत पंचमी पर सर्वार्थसिद्धि योग शाम 06.57 बजे से लेकर 27 जनवरी को सुबह 07.12 बजे तक रहेगा.
रवि योग- बसंत पंचमी पर रवि योग भी बन रहा है. यह शुभ योग 26 जनवरी को शाम 06.57 बजे से अगले दिन सुबह 07.12 बजे तक रहेगा.
26 जनवरी दिन गुरुवार को सुबह 07 बजकर 12 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक बसंत पंचमी की पूजा का शुभ मुहूर्त है.
बसंत पंचमी के दिन सवेरे-सवेरे स्नान के बाद पीले वस्त्र धारण करें. इस दिन पूरे विधि विधान के साथ मां सरस्वती की आराधना करें.
मां सरस्वती की प्रतिमा पीले रंग के कपड़ों के साथ स्थापित करें. पूजा में रोली, हल्दी, केसर, अक्षत, पीले या सफेद रंग के फूल, पीली मिठाई चढ़ाएं.