8 Jan 2023 By: Sumit Kumar

बसंत पंचमी कब है? जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बसंत पचंमी का त्योहार मनाया जाता है. कहते हैं कि इस दिन माता सरस्वती का अवतरण हुआ था.

इस साल बसंत पंचमी की तिथि को लेकर लोगों में बड़ी कन्फ्यूजन है. आइए जानते हैं कि बसंत पंचमी की तिथि और शुभ मुहूर्त क्या है.

इस साल माघ शुक्ल पंचमी तिथि 25 जनवरी को दोपहर 12.34 बजे से लेकर 26 जनवरी को सुबह 10.38 बजे तक रहेगी.

उदिया तिथि के चलते बसंत पंचमी 26 जनवरी को मनेगी. 26 जनवरी को सुबह 07.07 बजे से दोपहर 12.35 बजे तक पूजा का मुहूर्त रहेगा.

शुभ मुहूर्त

बसंत का पीला रंग समृद्धि, ऊर्जा, आशावाद का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनकर सरस्वती की पूजा की जाती है.

पूजन विधि

साथ ही घर में पीले व्यंजन पकाए जाते हैं. मां सरस्वती को भी हल्दी, केसर, पीले फूल, पीली मिठाई अर्पित करने का विधान है.

इस दिन बच्चों के हाथ से अक्षर लिखवाकर उन्हें शिक्षा देने की शुरुआत करते हैं. फिर सरस्वती मंत्र 'ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः' का जाप करते हैं.

Getty Images

यदि बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो बसंत पंचमी पर उसके हाथ से पीले रंग का फूल और हरे रंग का फल मां सरस्वती को अर्पित करवाएं.