बसंत पंचमी का त्योहार इस वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाएगा. इस दिन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का श्रीगणेश कराना उत्तम होता है.
बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए पीले रंग का भोग लगाया जाता है. आइए आज आपको छह तरह के पीले भोग बताते हैं.
मां सरस्वती को बेसन के लड्डू का भोग लगा सकते हैं. इस एक भोग से विवाह में आ रही समस्या और वाणी दोष दूर होगा.
मां सरस्वती को पीले रंग के मीठे चावल का भोग लगा सकते हैं. देवी को यह भोग लगाने से जीवन में सकारात्मत ऊर्जा का संचार होता है.
मां सरस्वती को केसर का हलवा भी बहुत पसंद है. देवी सरस्वती को यह एक भोग लगाकर आप जीवन के हर कष्ट से मुक्ति पा सकते हैं.
बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती को बूंदी का भोग भी जरूर लगाना चाहिए. इस भोग से मां सरस्वती प्रसन्न होकर बुद्धि का विकास करती हैं.
बसंत पंचमी के दिन आप मां सरस्वती को राजभोग का प्रसाद भी चढ़ा सकते हैं. इससे सौभाग्य में बढ़ोत्तरी और शिक्षा में लाभ मिलेगा.
यदि बच्चों के करियर में अड़चन आ रही है या फिर उनकी एकाग्रता भंग हो जाती है तो बसंत पंचमी पर देवी को मालपुए का भोग लगाएं.